इस दौरान गांव परनाला में एक गौशाला बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। विश्व हिन्दू परिषद नेता भारत भूषण के अनुसार आज विश्वभर में भारतीय देशी गोवंश के दिव्य गुणों को समझकर भारतीय देशी गोवंश की मांग बढ़ रही है। जिसका दूध, दही, घी मक्खन, छाछ, गोबर, गोमूत्र जो मानव स्वास्थ्य और कृषि दोनों के लिए सर्वाधिक उपयोगी। सबको गोमाता के पवित्र कार्य में लगकर गोसेवा, गोरक्षा, गो