मांडा थाना क्षेत्र के जेरा गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।पहले पक्ष से जतिन सोनकर की पत्नी बेबी ने उमेश सोनकर, रमेश, अनिल और गोविंद पर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से ननकू की पत्नी ननकी देवी ने विपिन, संजय, आकाश, अभिषेक, अमरेश और अवशेष पर मारपीट का आरोप लगाया है।