रविवार समय 11 बजे करहराकलां गांव में पास दो बाइकों कि भिड़ंत में बाइक सवार करहरा कलां निवासी 30 वर्षीय इंद्रेश पुत्र निरपत व अन्य बाइक सवार शेखूनगर मुहाल निवासी 17 वर्षीय कल्याण सिंग पुत्र गंभीर सिंह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर कि देखरेख में दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।