पतिअंमबा सराईटोली में एक अनजान महिला बुधवार को अकेली बैठी हुईमिली,कोई अनहोनी न हो, फलस्वरूप स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी,जिससे ले जाकर थाने पर रखा गया है लेकिन महिला अभी तक बुधवार छःबजे शाम तक अपना नाम,पता नहीं बता पाई है, जिससे उसका गांव एवं परिजनों का कोई पता नहीं चल पा रहा है यदि कोई भी व्यक्ति उक्त महिला को जानते या पहचानते हैं , थाना सुचना दे।