तिर्वा तहसील क्षेत्र के पूराराय गांव में बुल्डोजर कार्यवाही का नोटिस मिलने के बाद भयभीत ग्रामीण विधायक के साथ पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय शासन की तरफ से मिले सरकारी आवासों मे 50 -60 साल से रह रहे करीब 30 ग्रामीण। ग्रामीणों का कहना है कि एक दिन पहले पहुंचे तहसीलदार ने सभी आवासो को अवैध बताया है ।