बख्शी दास पुरवा मजरे पूरेडलई में भाई ने भाई को मामूली बात पर जमकर पीटा मां ने दर्ज कराया मुकदमा। पुलिस आज बुधवार की दोपहर 2:30 बजे मामले की जांच कर रही। दयावती ने बेटे रामू कुमार रावत पर चंदन कुमार को मारने पीटने का आरोप लगाया मां की तहरीर पर कोतवाली टिकैतनगर में मुकदमा दर्ज हुआ है।