वीरपुर बांध के ओवरफ्लो होने के साथ उसमें तैरती हुई एक युवक की लाश मिली है।घटना बुधवार शाम की है।आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या की है और उसे बाद में बांध में फेंक दिया है। पुलिस आत्महत्या के एंगल पर भी जांच पड़ताल कर रही है।युवक की लाश नग्न हालत में बांध में मिली है।पुलिस का मानना है कि यदि यह आत्महत्या का मामला होता तो कोई कपड़े उतार कर आत्महत्या नही करता