शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत नच्छीर में भवन के सामने क्षेत्र के इकलौते खेल मैदान में पिछले कल जल शक्ति विभाग द्वारा मैदान के बीचो-बीच टैंक बनाने का कार्य शुरू करने पर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और इसी के चलते आज बंदला नच्छीर पंचायत के स्थानीय जनता ने मैदान में जाकर टैंक निर्माण के कार्य को तो रुकवाया ही साथ में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।