अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के अलीगढ़ पलवल रोड़ पर स्थित डाक बंगला के पास शनिवार को हादसा हो गया। साइकिल सवार छात्र को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में गम्भीर रूप से घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।।जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया।।शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है।