शुक्रवार 29 अगस्त 2025 समय 11:00 बजे बुढ़मू प्रखंड के उमेदंडा निवासी स्वर्गीय लिटू मोची के परिवारजनों को बुढ़मू प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस श्री बलराम साहू द्वारा दशकर्म के लिए एक बोरा चावल दो पैकेट आटा सहित संपूर्ण राशन सामग्री दिया गया। मौके पर उमेदंडा पंचायत के उप मुखिया पवन राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।