गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार शाखा मनासा द्वारा सोमवार को मनासा में जनजागरण चुनर यात्रा आयोजित की गई,जनजागरण चुनर यात्रा नगर के बस स्टेंड के समीप मां अन्नपूर्णा मंदिर से प्रारंभ हुई जो मुख्य नगर भ्रमण कर रामपुरा रोड स्थिति गायत्री मंदिर पहुंच संपन्न हुई ,गायत्री मंत्र तथा जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा