शुक्रवार दोपहर 3 बजे महाविद्यालय हरिपुर, मनाली के विधिक जागरूकता प्रकोष्ठ एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के संयुक्त रूप से महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अभा चौहान, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला न्यायालय कुल्लू रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों जागरूक करते हुए बताया कि “न्याय” पाना सभी का हक है ।