भरनो प्रखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है।नदी-नालों में पानी भर गया है।खेतों और सड़कों पर पानी जमा है।कई स्थानों पर घरों में पानी घुस गया है।बच्चों,बुजुर्गों और कार्यालय जाने वाले लोगों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है।