सरदारशहर के गणेशाराम जी की ढाणी के पास स्थित मनोकामना पूर्ण गोगामेड़ी पर शनिवार अल सुबह 4 बजे तक लोक देवता गोगाजी महाराज के जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का आयोजन रिधकरण मेहरा, राकेश, सुरेंद्र, सायर मेहरा परिवार की ओर से करवाया गया। इस अवसर पर उनकी ओर से मनोकामना पूर्ण गोगामेड़ी पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई।