एक डीसीएम केंटर हाईवे से सलेमपुर रोड की तरफ जा रही थी तभी बारिश के चलते सड़क धस गई जिससे डीसीएम केंटर पास में पानी भरे खेत में पलट गई। केंटर के पलटते ही मौके पर राहगीरों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिन के द्वारा राहत बचाब करते हुए ड्राइवर को गाड़ी में से निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है।