डुमरी में अन्य कई कर्मियों सहित करीब 15 वर्षों से उर्दू टंकक के पद पर कार्यरत अफसीर हसन का अंततः उपायुक्त के आदेश से 2 सितंबर को तबादला हो गया। रा। एक्टिविस्ट् सह पुत्रीगढ़ डैम निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव कुमार बरनवाल उर्फ चंदू ने बुधवार को अपराह्न करीब 3 बजे बताया कि डुमरी में भ्रष्टाचार के से घिरे उक्त कर्मी के चल अचल संपति की जांच होगी।