चित्रकूट जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मानिकपुर के सुदूर जंगल में स्थित है बेधकनाथ महाराज। उक्त मंदिर के विकास के लिए युवा समाजसेवी ललित पांडे ने आवाज बुलंद की है। उन्होंने इसकी महिमा और महात्मय के विषय में जानकारी दी है और यह भी कहा है कि यह स्थान बहुत ही खास और पौराणिक है।