कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आदिवासी बाहुल्य गांवों में शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आदि कर्मयोगी अभियान संचालित कर रही है। इस दौरान उन्होंने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।