हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने परकोटे में दो जर्जर इमारत कों ध्वस्त किया.एक को सीज किया. इंजीनियर विंग की मॉनिटरिंग में जेसीबी की सहायता से जर्जर हिस्सा ध्वस्त किया. शेष हिस्से को अस्थाई सीज किया. शहर में हो रहे जर्जर भवनों को लेकर हेरिटेज निगम प्रशासन ने बुधवार को बड़ा एक्शन लिया है। किशनपोल जोन क्षेत्र में निगम प्रशासन ने कारवाई की.