ऊना नगर निगम ने डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग अभियान तेज कर दिया है। सभी वार्डों में गली-मोहल्लों, नालियों व जलभराव वाले क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है। निगम की टीमें लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने स्वच्छता व ठहरे पानी को हटाने में जन सहयोग की अपील की है।