खबर बगहा से जहां एसपी सुशांत कुमार सरोज बगहा थाना का औचक निरीक्षण किया है यह निरीक्षण शनिवार को की गई है लेकिन इसकी जानकारी रविवार की सुबह 10:00 बजे करीब एसपी के द्वारा प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी गई है जिसे बताया गया की मौके उपस्थित पुलिस अधिकारी और कर्मियों को आवश्यक रूप से तीसरा निर्देश दिया गया है साथ संचिका के रखाव और लंबित कांडों का निष्पादन को लेकर