बक्सर में शुक्रवार से शुरू हुई बारिश ने मौसम को राहत दी, लेकिन बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। शहर में शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी पूरी रात बिजली आंख मिचौली करती रही, तो ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी खराब रहे। बेलाउर फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों में शनिवार की सुबह 11 बजे तक बिजली पूरी तरह नदारद रही।