उदयपुर के गौरव और सौरव सिखवाल ने स्वीडन के कालमार में आयोजित दुनिया की सबसे कठिन मानी जाने वाली आयरनमैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रच दिया। दोनों ने 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिलिंग और 42.2 किमी मैराथन 16 घंटे के भीतर पूरी कर खुद को पहले भारतीय भाई और दुनिया के पहले एशियाई भाई साबित किया।