हाथरस के 114 वें मेला श्री दाऊजी महाराज के अंतिम दिन दंगल कार्यक्रम को लेकर अभिनेता बिंदु दारा सिंह के हाथरस आगमन पर अलीगढ़ रोड रामोजी रिजॉर्ट में दंगल संयोजक द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान बिंदु दारा सिंह के अलावा ईरान के दो पहलवान भी मौजूद रहे। अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने कहा कि आज के युवा मोबाइल फोन की वजह से बर्बाद हो रहे हैं।