सुरसा थाने खजुरहरा गांव निवासी संतोष मिश्रा के चार बटों में 27 वर्षीय नकुल मिश्रा दिल्ली में मार्केटिंग का काम करता था,करीब एक महीनें पहले गांव आया हुआ था। नकुल बुधवार की दोपहर घर से बाहर निकल गया,उसके बाद वापस नहीं लौटा। बुधवार शाम गांव के कुछ लोग बाग़ की तरफ पहुंचें,जहां उन्होनें नकुल का शव पेड़ में रस्सी से लटकता हुआ देखा।