जिला मुख्यालय में स्थित नगर पालिका परिषद शहडोल के क्षेत्र अंतर्गत नगर के प्रमुख मार्ग सिंहपुर तिराहे से पोंड़ा नाला मार्ग एवं तिराहे के नामकरण को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मार्ग का आज लोकार्पण एवं नामकरण दीनदयाल गुप्ता मार्ग से किया जाना था, जिसका आमंत्रण पत्र भी वितरित नगर में हो गया था। लेकिन हलचल बुधवार की दोपहर 3 बजे लगभग मच गई।