दौसा लगातार हो रही 24 घंटे से बरसात ने अब कहर मचा दिया है 24 घंटे की बरसात से भारी पानी सड़कों पर जमा हो गया है दोसा की सड़के जल मग्न होगा यह तो कई कॉलोनी या जल मग्न होने से मुख्य सड़कों से संपर्क कट गया है। जयपुर रोड पर सर्विस लाइन पानी में दो फीट तक डूब चुकी है ।जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और मौसम विभाग ने भी अभी और बारिश होने की चेतावनी दे रखी है।