कुंभराज तहसील के मुरादाबाद थाना के रायपुरिया गांव में झगड़े को लेकर खेत में खड़ी मक्का की फसल काट दी गई है 25 अगस्त देर रात सामने आए वायरल वीडियो और जैसा प्रथम दृष्टता सूत्रों से बताया गया, पूर्व में झगड़े में ₹14 लाख की बात सामने आई है। न देने पर खेत में खड़ी मक्का की फसल कटकर खेत पर खत छोड़ा है, जिसमें अब ₹20 लाख देने की बात कही जा रही है। वीडियो वायरल है।