रविवार सोमवार दरमियानी देर रात12 बजे थाना प्रभारी बहेरिया गजेन्द्र सिंह जौहरिया अपने स्टाफ के साथ नेशनल हाईवे 44 पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान ग्राम गुड़ा व लिधौराहाट के बीच सुनसान क्षेत्र में एक कार खड़ी मिली, जिसमें दम्पत्ति अपने ढाई वर्षीय मासूम बेटे के साथ परेशान हालत में मौजूद थे कार का पहिया पंचर हो गया था। पुलिस ने पंचर टायर बदलवाया कर मदद की।