पसपिपरा से सियापोखर की सड़क को रामगढ़ उपचुनाव में विपक्ष ने मुद्दा बनाया था,यह सड़क मंत्री संतोष सिंह के गांव जाने वाली मुख्य सड़क थी,गुरुवार की संध्या 4:30PM सड़क का शिलान्यास करते हुए मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि हमें जनता को विश्वास दिलाना है कि जो काम हमने वादा किया था उन सभी सड़कों का हमने निर्माण कर शुरू कर दिया है।