मुरैना में नवागत कलेक्टर के सख्त तेवर देखने को मिल रहे हैं।जौरा विकासखंड के अलापुर और बुरावली की उचित मूल्य दुकानों पर कार्रवाई हुई है।CM हेल्पलाइन में 33 ग्रामीणों ने राशन न मिलने की शिकायत की थी।जांच में 9,63,954 के राशन का गबन सिद्ध हुआ। कलेक्टर के निर्देश पर SDM शुभम ने गायत्री जादौन,शारदा जादौन और ‘माँ हिंगलाज स्व-सहायता समूह’ के खिलाफ FIR दर्ज कराई।