गुरुवार दोपहर 1:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि शव बिलासपुर-तावडू रोड के एक सुनसान हिस्से में मिला, जो तावडू और आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र की सीमा के पास है। इस वजह से यह स्पष्ट नहीं है कि मामला तावडू थाने में दर्ज होगा या आईएमटी मानेसर थाने में। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।