बांडी नदी के पानी के तेज बहाव में भी कुछ लापरवाह लोग जान को जोखिम में डाल मछलियां को पकड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले तेज बहाव में 2 युवक अंदर बह गए थे। उसके बाद भी ये लोग लापरवाही से बाज़ नहीं आ रहे। पुलिस द्वारा कई बार उनको यहां से भगाया भी। लेकिन ये लोग जान जोखिम में डाल बच्चे भी पानी के अंदर स्नान करते हुए दिखे। इधर प्रशासन भी मोन दिखाई दे रहा है ।