मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अंतर्गत सस्ता गल्ला विक्रेताओं एवं राशन गोदामों से नमक के नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी की एक समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा जनपद के चारों विकासखण्डों के विभिन्न विक्रेताओं से नमूने लिए।