सतबरवा प्रखंड मुख्यालय सतबरवा के गणेश लाल धर्मचंद पेट्रोल पंप के दो सर्विस टैंकर की टंकी खोलकर तीन कार सवार चोरों ने बुधवार अहले सुबह डीजल चोरी करके फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने दोपहर 3 बजे बताया कि पंप पर खड़ा डीजल और पेट्रोल ढोने वाले दो सर्विस टैंकर की टंकी तोडकर डीजल चोरी किए जाने की सूचना है।