शराब के विभिन्न गोदामों और दुकानों में रखी पुरानी अंग्रेजी शराबों को जब्त करने के बाद आबकारी विभाग ने उन्हें आबकारी कार्यालय में बुलडोजर की मदद से नष्ट करा दिया है। आबकारी विभाग ने मीडिया सेल के माध्यम से बुधवार की दुपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी नीति के अनुसार 2023-24 से पूर्व की 283 पेटियां और 153 बोतलों को आबकारी विभाग ने बुलडोजर से नष्ट किया