ग्राम पंचायत रामपुर ग्रांट के मजरा बांग्ला पुरवा में मेन खड़ंजा है जिसको जल निगम द्वारा खोदकर पाइपलाइन बिछाई गई थी और दोबारा उसमें मिट्टी नहीं डाली गई जिससे गांव वालों का निकलना दुश्वार हो गया है 5 फीट गहरी नाली है लगभग आए दिन मोटरसाइकिल सवार इसमें गिर जाते हैं