गाजीपुर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को भाजपा और योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अब थेथर हो गए हैं, इन गुजरातियों को जनता घर भेजने का काम करेगी।बिहार चुनाव में प्रभारी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस बिहार में भाजपा को उखाड़ फेंकेगी और सरकार बनाएगी।उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस पिछली बार जितनी सीट पर लड़ेगे।