झारखण्ड लोक सेवा की परीक्षा में 102 रैंक लाकर अपनी सफलता का झंडा गाड़ने वाली मम्पी अधिकारी मुसाबनी नंबर एक स्थित जीसीजेड उच्च विद्यालय पहुंची जहां स्कूल प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक सचिव कुंन्दन कुमार सिह,प्रिंसिपल मुरारी प्रसाद सिंह,जीसीजेडी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शिव पूजन सिंह चौहान,किरण कुमारी आदि ने शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंट कर स्वगात किया।