बीसलपुर बांध के गेट खोलने के कारण बनास नदी में एकाएक उफान आ गया। बिलोली नदी की काठड़ा की ढाणी टापू बन गई। दर्जनो परिवार पानी से घिर गए। सूचना पर तहसीलदार रामजी लाल मीणा पटवारी गिरदावरी एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने एसडीआरएफ की टीम के साथ 3 फीट गहरे पानी में पैदल चलकर लोगों को बाहर निकाल नाव तक पहुंचाया।