भिंड सांसद संध्या राय ने आज मंगलवार के रोज रात 8:00 बजे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर NH 719 भिंड ग्वालियर इटावा हाईवे को लेकर मुलाकात की इस दौरान सांसद ने सड़क परिवहन मंत्री को बताया कि यह हाईवे वर्तमान में दो लाइन का है जिस पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं इको फोर लाइन में तब्दील किया जाए जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने संसद को आश्वासन दिया है