खरेला के मोहल्ला सादराय निवासी निधि शर्मा ने आरोप लगाया है कि शादी के समय दस लाख रुपये नकद और दहेज देने के बाद भी ससुरालीजन पांच लाख रुपये अतिरिक्त की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया गया। दो साल से वह मायके में रह रही है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।