रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक हुरूमगढा स्थित जवाहरनगर पंचायत भवन में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के बरका सयाल एरिया सचिव मोहन सोरेन उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि राजस्व गांव देवरिया बरगांवा और दुंदुवा का सैकड़ो एकड जमीन भुरकुंडा कोलियरी में अधिग्रहण किया गया है। लेकिन रैयतों को अभी तक ना तो नोकरी और ना ही मुआवजा दिया गया है।