जिला न्याय मंडल, दरभंगा का एक मात्र पॉक्सो अदालत से बुधवार को दोषी ठहराये जाने के बाद जेल जाने की डर से न्यायालय प्रकोष्ठ से एक दोषी अभियुक्त भाग गया और फिर वापस लौटकर आया तो अदालत ने उसे पोक्सो एक्ट की धारा 12 में तीन वर्ष की कारावास और 341 भादवि में एक माह की कारावास की सजा सुनाई एवं मंडल कारा दरभंगा भेज दिया गया। अदालत से भागकर पुन: अदालत आये अभियुक्त कमत