मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे डीवाईएसपी भवानी सिंह ने कंट्रोल रूम में मीडिया के माध्यम से रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की और कहा कि श्रद्धालु किसी भी तरह से झांसे मैं ना आए ना व्यापारी ना किसी और के झांसे में,रामदेवरा आने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन सुगमता के साथ महज 4 घंटे में कर पाएगा दर्शन । ऐसे में श्रद्धालु पुलिस का सहयोग करे ।