नूंह उपायुक्त कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग संबंधी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अखिल पिलानी ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।