सिकटा प्रखंड के मगाल्हिया गांव में जो नजारा देखने को मिला, उसने हर किसी को हैरान कर दिया.चिताएं सज चुकी थीं, लकड़ियों के ढेर पर पुतले रखे थे और मातम का माहौल पसरा हुआ था. गांव वाले तीन युवकों राहुल मुखिया, मुन्ना मुखिया और रवि कुमार - को मरा मानकर उनका अंतिम संस्कार करने वाले थे. लेकिन तीनो लोग वापस आ गए और आठ लोग इसी आपदा मे अन्य आठ लोग मारे गए।