बीते दिनों कोलकाता में हुई डॉक्टर के साथ दरिंदगी को लेकर झांसी जिले के कस्बा समथर में प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में कस्बे के प्राइवेट डाक्टर, पैथोलॉजी स्टाफ सहित मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा। वही डॉक्टरो के हाथों में we want justice एवं No safety no duty के अलावा और भी कई बैनर दिखाई दिये।