ग्राम पंचायत कोठी बंडा में सड़क के पानी कारण एक शख्स के मकान को खतरा पैदा हो गया है. इसी बिषय पर गुरुवार दोपहर बाद करीब एक बजे उक्त शख्स देवेंद्र सिंह ने वीडियो व्यान जारी कर बताया कि सड़क पर बहने बाले बाली कारण उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है. लोकनिर्माण बिभाग व स्थानीय पंचायत से पानी क़ी निकासी सकी करने क़ी गुहार लगाई है ताकि उनका मकान सुरक्षित रह पाए.