बुधवार को करीब 1 बजे जिला अस्पताल RMO डॉ बृजेंद्र यादव सिंह की जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में बने आईसीयू को शुरू करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा कल्चर रिपोर्ट भेज दी गई है कल्चर रिपोर्ट के आते ही ICU शुरू हो जाएगा जिससे मरीजों को इलाज की सुविधा जिला अस्पताल में ही मिलेगी मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा। करीब 4 सालों से बंद आईसीयू की सभी मशीन बंद है।